Weather : यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को गर्म हवाओं ने तापमान को और बढ़ा दिया है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है की, साइक्लोन ‘मोका’ का वेस्ट यूपी में 48 घंटे तक असर रह सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने 27 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें :-  IPL 2023 : MI और LSG के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर, प्लेऑफ के लिए जीतना जरूरी 

मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद के साथ ही बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, मिर्जापुर और सोनभद्र में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार जताए हैं। इसके अलावा मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक 16-17 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *