Technology: वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई की कंपनी नथिंग अपने दूसरे फोन Nothing Phone 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही Nothing Phone 2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। लीक्स के अनुसार, फोन को 12 जीबी रैम और फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने फोन के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, निवेशकों को भारी नुकसान
लीक्स के मुताबिक, फोन में टैरो कोडनेम वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर हो सकता है। इसमें 3.0GHz की पीक क्लॉक स्पीड के साथ प्राइम कोर है।प्रोसेसर में 2.5GHz पर क्लॉक किए गए तीन परफॉर्मेंस कोर और 1.8GHz पर क्लॉक किए गए चार एफिशिएंसी कोर भी हैं। नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 से लैस हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 128GB और 256GB की इनबिल्ट मेमोरी होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह एंड्रॉयड 13 और Nothing OS 1.5 के साथ आएगा। नथिंग फोन 2 में बेहतर ग्लिफ इंटरफेस, 5,000mAh की बैटरी और एक आईपी रेटिंग का सपोर्ट मिल सकता है।