UP Weather : यूपी में मौसमी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज वेस्ट यूपी के 27 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना जताई है। दिल्ली से लगे नोएडा और आसपास के इलाकों में गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना है। वहीँ पूर्वी यूपी के 24 जिलों में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के साथ ही गर्मी के और बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाकर की जाएगी कार्रवाई: प्रमुख सचिव गृह
लखनऊ में गुरुवार सुबह काले बादल छाए हैं। वहीँ तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है। बुधवार को लखनऊ का अधिकतम पारा 41.7°C और न्यूनतम 25.2°C रिकॉर्ड किया गया। जबकि प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।