लखनऊ : राजधानी लखनऊ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से दो दिवसीय राज्य रिसोर्स ग्रुप की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि की तौर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रही। कार्यशाला को ऑनलाइन संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा की यह समय तकनीक का है। शिक्षक इसका बेहतर प्रयोग करें, और आगे आने वाले समय में बच्चों का उचित मार्गदर्शन करें।

यह भी पढ़ें : यूपी में भीषण गर्मी का असर, कई इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की, आज का प्रशिक्षण आगे के लिए काफी उपयोगी होगा। इससे बच्चों का भी मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा, विभाग की ओर से समय से बोर्ड परीक्षा के आयोजन की प्रशंसा न सिर्फ यूपी बल्कि अन्य प्रदेश में भी हो रही है। इसलिए शिक्षकों निर्भीक होकर काम करो। आप को मानसिक परेशानी न हो, यह मेरी जिम्मेदारी है। इस खास अवसर पर विशेष सचिव जीएस नवीन कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र कुमार और एससीईआरटी निदेशक डॉ अंजना गोयल उपस्थित रहीं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *