लखनऊ : दिल्ली में बनकर तैयार हुए नवीन संसद भवन के उद्घाटन की तैयारियां की जा रही है। आने वाली 28 मई को पीएम मोदी द्वारा इस नवीन संसद भवन का निर्माण किया जाना है। इस घोषणा से राजनीति गरमा गयी है। इसके साथ ही कांग्रेस समेत तकरीबन 18 दल सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे है और इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का एलान भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- योगी सरकार ने बदला एक और नाम, प्रतापगढ़ का यह गांव कहलाएगा ‘कृपालुधाम मनगढ़’
दलों का कहना है कि, यह उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों से नहीं बल्कि राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए। इतना ही नहीं विपक्षी दलों ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वह राष्ट्रपति की गरिमा को कमजोर कर रही है। उन्हें सरकार का मुखिया होने के बाद भी उद्घाटन के लिए बुलाया नहीं गया। इन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, एनसीपी, आरजेडी, जेडीयू समेत 19 विपक्षी दलों ने आयोजन के बहिष्कार का ऐलान कर रहे थे। इसके साथ ही अब यूपी की समाजवादी पार्टी भी इस फैसले में शामिल हो गयी है, इसके चलते पार्टी 28 मई को नए संसद भवन का बहिष्कार भी करेगी।
– दिल्ली में 28 मई को #samajwadiparty नए संसद भवन के
उद्घाटन में नहीं लेगी हिस्सा– समाजवादी पार्टी नए संसद भवन का करेंगी का बहिष्कार @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/gDqM9XLVRY
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) May 24, 2023