मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में इको कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस टक्कर में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गयी, वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं। इस हादसे से रास्ते में चीख – पुकार मच गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने हादसे में जख्मी लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
Uttar Pradesh | In Raya Police Station area, a vehicle collided with a tree. Four people died in the incident, and one person was injured. The injured person is under treatment. pic.twitter.com/L4gkC3FYfv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2023
ये भी पढ़े :- लखनऊ : 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी समाजवादी पार्टी
यह हादसा मथुरा के राया थाना क्षेत्र के बलदेव रोड हुआ है। बताया जा रह है कि, बलदेव के रहने वाले कुछ लोग इको कार में सवार होकर मथुरा ड्राइविंग लाइसंसे बनवाने जा रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे के होते ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी। चीख – पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल ही कार में दबे लोगों का बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अचल, आकाश निवासी गांव आगई, थाना बलदेव और योगेश, अंकित निवासी कस्बा दाऊजी, थाना बलदेव को मृत घोषित कर दिया।