हेल्थ डेस्क : शरीर में आने वाले अनचाहे बालों का हटाने के लिए मार्केट में हजार तरह से चीजे मौजूद है। ऐसे में क्रीम और रेजर आते है। जिनमें से तकरीबन 70 % लड़कियां रेजर का इस्तेमाल करती है , वही 30 % महिलाएं क्रीम का इस्तेमाल करती है। लेकिन इसको लेकर लोगों में एक मिथ पाया जाता है की, रेजर के इस्तेमाल से बाल मोटा निकलता है। लेकिन आखिर इसका सच क्या है ?आज महम इस खबर में जानेगे
ये भी पढ़े :- पेट की चर्बी से है परेशान, तो अपनाएं ये तरीका, 1 हफ्ते में तोंद होगी अंदर
जानिए क्या है सच ??
रेजर के इस्तेमाल से मोटा बाल निकलता है , यह एक सच है। ऐसा होने का कारण है ऑप्टिकल इल्यूजन, रेजर के इस्तेमाल से अंदर तक का बाल नहीं टूटता है। जिसकी वजह से बाल मोटे आते हैं। इसके बाद जब बाल की ग्रोथ शुरू होती है तो बाल मोठे निकलकर आते है। वैक्स करने पर बाल रूट से निकलते हैं जिस वदह से यह मुलायम होते हैं और काफी पतले भी निकलते हैं।