लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव के खत्म होते ही अब लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। यूपी नगर निकाय चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी पूरे जोर के साथ लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए यूपी के कई मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी में आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
ऐसा कहा जा रहा है की, बीजेपी नेतृत्व तगड़ी चुनौती को देखते हुए कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है। अपने क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखने वाले मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, जौनपुर, बलिया, रायबरेली, प्रयागराज, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, मैनपुरी की लोकसभा सीटों पर बीजेपी संगठन बड़े चेहरों को चुनाव लड़वा सकती है।