यदि आप भी स्टूडेंट है और कम बजट में अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते है तो , आपका इन्तजार बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है। क्योकि, Infinix बहुत जल्द लांच करने जा रहा है दुनिया का सबसे सस्ता लैपटॉप लांच करने वाली है। 26 मई Infinix 30,000 रुपये के सेगमेंट में Inbook X2 स्लिम को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते कम कीमतों के साथ और किन खूबियों से भरपूर है ये लैपटॉप …..

Inbook X2 Slim के संभावित फीचर्स

– अपकमिंग लैपटॉप में 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे।
– पतले बेज़ेल्स (4.7 मिमी) के साथ अल्ट्रा-थिन (14.8 मिमी) मिलेगा।
– अल्ट्रा-लाइट (1.24 किग्रा) एएल अलॉय-मेटल डिजाइन में मिलेंगे।
– डिस्प्ले में 300-निट्स सुपर ब्राइट आईपीएस एफएचडी डिस्प्ले और 100% एसआरजीबी रंग गैमट मिलेगा
– लैपटॉप में 65W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

मिलेंगे तीन ऑप्शन

डेली यूज और स्टूडेंट वर्क के लिए आपको इसमें तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इसमें i3 (8GB + 256/512GB), i5 (16GB + 512GB/) और i7 (16 जीबी + 512 जीबी/1 टीबी) शामिल हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *