लखनऊ : Garmin ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Instinct 2X Solar लॉन्च कर दी है। यह वॉच सोलर चार्जिंग और GNSS नेविगेशन फीचर के साथ आती है। Instinct 2X Solar में 1.1 इंच की सर्कुलर दो विंडो डिस्प्ले है जिस पर स्क्रैच रेसिस्टेंट पावर ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। Instinct 2X Solar की बॉडी और बेजल दोनों को फाइबर रेनफोर्स्ड पॉलिमर से तैयार किया गया है।
Instinct 2X Solar बिजली से नहीं, बल्कि सोलर एनर्जी से चार्ज होती है। इस वॉच में सिंगल टोन इन बिल्ट फ्लैश लाइट मिलती है। यह वॉच 10 मीटर गहरे पानी में जाने पर खराब नहीं होगी। इस वॉच के साथ स्लीप मॉनिटरिंग, रेस्पिरेशन ट्रैकिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GNSS नेविगेशन, ABS सेंसर मिलता है। Instinct 2X Solar की कीमत 50,490 रुपये रखी गई है। इस वॉच की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।