लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पकड़ा गया बदमाश मेरठ के मेरठ, मुजफ्फरनगर,शामली एवं सहारनपुर जनपद में कई लूट के मामलों में वांछित था। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इनामी बदमाश कुर्बान शामली जनपद का रहने वाला है।
सहारनपुर: #Police और बदमाशों की खुडाना गांव के जंगल में मुठभेड़, 25 हज़ार का इनामी बदमाश कुर्बान पेर में गोली लगने से हुआ घायल, पिछले एक महीने में लूट की घटनाओं में चल रहा था वांछित. @Uppolice #CrimeNews #fishtanklive #LISABLACKPINK @myogiadityanath pic.twitter.com/XttspgOptz
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) May 27, 2023
जानकारी के अनुसार थाना नानौता के खुडाना गांव के पास बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। खुडाना गांव के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार दिलाया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। फरार बदमाश की जंगल में तलाश जारी है। मुठभेड़ की सुचना मिलते ही एसएसपी डॉ विपिन ताडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया की, 25 हज़ार का इनामी बदमाश कुर्बान पिछले एक महीने में जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली एवं सहारनपुर में हुई लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था।