लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पकड़ा गया बदमाश मेरठ के मेरठ, मुजफ्फरनगर,शामली एवं सहारनपुर जनपद में कई लूट के मामलों में वांछित था। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इनामी बदमाश कुर्बान शामली जनपद का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : उन्नाव : पुरवा की नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता को एसडीएम ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

जानकारी के अनुसार थाना नानौता के खुडाना गांव के पास बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। खुडाना गांव के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार दिलाया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। फरार बदमाश की जंगल में तलाश जारी है। मुठभेड़ की सुचना मिलते ही एसएसपी डॉ विपिन ताडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया की, 25 हज़ार का इनामी बदमाश कुर्बान पिछले एक महीने में जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली एवं सहारनपुर में हुई लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *