भारत की विश्वसनीय Motorola कंपनी ने अपना नया फोन Motorola Edge 40 को लॉन्च किया है। यह फोन डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट द्वारा संचालित देश का पहला फोन है। मोटो के इस नए फोन के फीचर्स और डिजाइन को लोग ख़ासा पसंद कर रहे है। फोन में 144Hz OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 68W चार्जिंग स्पीड की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही आइए जानते है Motorola Edge 40 की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…..

Motorola Edge 40 फीचर्स

Motorola Edge 40 में 6.55-इंच P-OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले है जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। डिवाइस एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से युक्त है और Android 13 OS पर चलता है।

 

Motorola Edge 40 कैमरा

Motorola Edge 40 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है, जो मैक्रो स्नैपर के रूप में भी काम करता है।

Motorola Edge 40 बैटरी

Motorola Edge 40 में 4,400mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 68 वॉट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग ऑफर करती है।

भारत में लांच हुए मोटो के ने फोन Motorola Edge 40 की कीमत 29,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन पर 2 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है और 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन को मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल के जरिए बेचा जाएगा।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *