UP Weather: जून की शुरुआत होने को है और इसके साथ ही मौसम में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रह है। मंगलावर को लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दोपहर बाद तेज धूल भरी आंधी ने दस्तक दी। जिसके बाद अब एक बार फिर मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: रफ्तार का कहर, स्कार्पियो ने 4 लोगों को रौंदा, मौत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में 7 से 10 जून तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा। मौसम केन्द्र लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार को यूपी में अधिकतम पारा 9.2 डिग्री नीचे चला गया। तो वहीं न्यूनतम पारा 4.9 डिग्री नीचे गया। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि जून के पहले सप्ताह में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। जबकि दूसरा सप्ताह शुरू होने से पहले ही बारिश-आंधी के साथ तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।