लखनऊ: 25 मई से शुरू हुआ नौतपा दो जून को खत्म होगा। बीते दिनों से पारे में जारी बढ़ोतरी रुक गई। दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आई है। बृहस्पतिवार को बादल आते-जाते रहने के आसार हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। हालांकि राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
आईएमडी (IMD) ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। इन जिलों में विभाग ने मध्य से तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।