लखनऊ : अमेरिका यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेश में बैठकर भारत देश को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। जिसको लेकर विपक्ष का गुस्सा राहुल गाँधी पर फूटा है। इसके साथ ही शुक्रवार को बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने दलित और मुस्लिम समाज की दयनीय दशा को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए लगातार तीन ट्वीट किये है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जानमाल मजहब की सुरक्षा पर दिया गया बयान कड़वी सच्चाई है।”

ये भी पढ़े :- Lucknow News : सीएम योगी का बड़ा फैसला, निकायों में अच्छा काम होने पर किया जाएगा पुरुस्कृत

मायावती ने अपने पहले ट्वीट में मुस्लिम और दलित समाज की स्थिति को लेकर विपक्ष की सभी पार्टियों पर हमला बोलते हुए ट्वीट में लिखा है कि, ”कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी।”

वही दूसरे ट्वीट में अपने कार्यकाल के तारीफ़ करते हुए ट्वीट में लिखा है कि, ”देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है, जबकि यूपी में केवल बीएसपी की रही सरकार में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सबके साथ न्याय किया गया।”

इसके साथ ही तीसरे और अंतिम ट्वीट में लिखा है कि, ” राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।”

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *