Sensex : भारतीय शेयर बाजारों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लगा और बीएसई सेंसेक्स 119 अंक बढ़कर बंद हुआ। आज तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 118.57 अंक यानी 0.19 प्रतिशत चढ़कर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान एक समय यह 291.3 अंक तक चढ़ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत मजबूत होकर 18,534.10 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े :- पहलवानों के समर्थन में उतरी 1983 विश्व विजेता टीम, कहा – ”पहलवानों के साथ जो हुआ वह दुखद है”
आपको बता दें कि, इस बढ़त के साथ रियल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में मजबूती देखी गई। इसके अलावा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहे। जबकि इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं।