लखनऊ: अब से कुछ देर पहले राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल हुईं 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी बसें यूपी के जिलों से राष्ट्रीय राजधानी के लिए चलाई गईं है।
उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जनपद मुख्यालयों से नई दिल्ली के लिए 93 राजधानी सेवा और 07 साधारण BS-6 बसों को आज लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।@UPSRTCHQ pic.twitter.com/CCcIS2er8C
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 3, 2023
बता दें कि रोडवेज के बेड़े में 93 बसें राजधानी एक्सप्रेस सेवा के अंतर्गत शामिल की गई हैं। जबकि 7 बसें साधारण श्रेणी में चलेंगी। ये बसें यूपी के जिलों से दिल्ली के लिए सीधी सेवा देंगी। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा की सुगम और सुरक्षित बस यात्रा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी और इसमें सफलता भी हासिल की। सीएम योगी ने कहा कि आम जनमानस के लिए लोककल्याण के कार्यों को प्रदेश सरकार अपनी प्राथमिकता में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूपी परिवहन ने बेहतरीन कार्य किया है जिसकी प्रशंसा सभी ने की है।