UP Weather : उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद जहाँ लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, वहीँ अब एक बार फिर गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। बीते दो दिनों के दौरान तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद आईएमडी (IMD) ने राज्य में रविवार को बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के बाद एक बार फिर से हीटवेव और चिलचिलाती गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: जानें, कैसा रहेगा मेष-मिथुन और धनु राशिवालों के लिए आज का दिन
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मानसून के लिए इंतजार करना होगा। इस बार मानसून के 20 से 25 दिन लेट होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में 10 से 15 जुलाई यानी जुलाई के सेकंड वीक के बीच मानसून आ सकता है। यूपी में अगले 36 घंटों तक बादल छाए रहेंगे। हालांकि पूरे स्टेट में कही भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं दिया गया है। वहीं 6, 7 और 8 जून को 10 जिलों में हीटवेव का अलर्ट दिया गया है। इनमें गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट शामिल हैं। लखनऊ में आसमान साफ रहने वाला है। तीखी धूप लोगों को परेशान करेगी। तापमान 40°C, जबकि रात का न्यूनतम 27°C तक रहने का अनुमान दिया गया है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 38.8°C दर्ज हुआ। जबकि न्यूनतम 26.5°C रिकॉर्ड हुआ है।