Technology: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अप्रैल में चीन में Xiaomi 13 Ultra को पेश किया था। अब कंपनी इस फोन को 7 जून को ग्लोबली लॉन्च करेगी। शाओमी ने आधिकारिक तौर पर Xiaomi 13 Ultra के वैश्विक लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। शाओमी ने अपनी हांगकांग की वेबसाइट पर ग्रीन कलर के वेरियंट में फोन की फोटो शेयर की हैं। फोन के फीचर्स की जानकारी भी लिस्ट की गई है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ पधारेंगे बाबा उमाकांत जी महाराज, 10 व 11 जून को होगा सत्संग व लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह 

कंपनी ने अब तक ग्लोबल वेरियंट की कीमत की जानकारी नहीं दी है। हांलाकि, अप्रैल में चीन में इसी वेरियंट को 5,999 चीनी युआन (लगभग 71,600 रुपये) में पेश किया गया था। जबकि 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज को 6,499 चीनी युआन (लगभग 77,500 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 1TB वेरियंट को 7,299 चीनी युआन (लगभग 87,000 रुपये) में पेश किया गया था। Xiaomi 13 Ultra की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे 6.73 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। फोन में 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16GB तक LPPDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। Xiaomi 13 Ultra Leica-tuned रियर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 50 मेगापिक्सल 1-इंच IMX989 प्राइमरी सेंसर और तीन 50 मेगापिक्सल IMX858 सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *