लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से एक बार फिर कानून व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक गरीब का फूंस का बगला जलाने वालो पर शिकायत के डेढ़ महीने बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई। जिससे नाराज पीड़ित ने मगंलवार को क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। मोहनलालगंज पुलिस की खराब कार्यशैली की वजह से पीड़ितों को न्याय नही मिल पा रहा है। जिससे कानून व्यवस्था पर हजारो सवाल उठते है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: एसीपी ने दर्ज किये पीड़िता के बयान, इंस्पेक्टर की खोली पोल
दरअसल मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डेबरिया गांव का है। जहाँ चना चबेना भूनकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले एक गरीब के फूस के बगंले में 12जनवरी को उससे रंजिश रखने वाले प्रेम यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बगंले में आग लगाकर जला दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को डेढ़ महीने पहले लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाय समझा बुझाकर चलता कर दिया। जिससे नाराज पीड़ित ने मगंलवार को क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद सांसद ने पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एसीपी मोहनलालगंज को मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए है। हालाकिं सासंद के निर्देश के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया है।https://gknewslive.com