Stock Market: उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ। कारोबारी सत्र में आखिरी घंटो में निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। सेंसेक्स 5 अंक चढ़कर 62,792 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 5 अंकों की तेजी रही, ये 18,59 के लेवल पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल एस्टेट, इंफ्रा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुआ जबकि आईटी, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया और एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 नीचे गिरकर बंद हुए।