मोहनलालगंज: नगर पंचायत मोहनलालगंज के कुशली खेड़ा गांव में नवनिर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि अजय पांडे “सत्यम” का जोरदार स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण के बाद से ही अपने काम में लगे चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करने के और उनकी परेशानियों को जानने के लिए कल रात कुशली खेड़ा गांव पहुंचे। जहाँ गांव के लोगों द्वारा माल्यार्पण कर बड़े ही धूमधाम से सत्यम पांडे का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें : Horoscope : धनु राशि वालों की आय में होगी वृद्धि, पढ़ें आज का राशिफल
नवनिर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि अजय पांडे “सत्यम” ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए सभी सरकारी योजनाओं की जानकी दी, और उन योजनाओं का लाभ पाने के लिए जरुरी कागजों के बारे में भी बताया। व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यम पांडे, अभिषेक शुक्ला और उनके साथी जयसिंह ने ग्राम वासियों को जानकारी देते हुए कहा की, आय प्रमाण पत्र जाति निवास प्रमाण पत्र बनने लगे हैं जिसके लिए सरकार द्वारा निशुल्क व्यवस्था की गई है। सत्यम पांडे ने कहा, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व आवासों के आवंटन में कोई भी सरकारी या संविदा कर्मचारी बीच में पैसा मांगता है तो सीधे मुझसे शिकायत करें। इस मौके पर निगोहा पूर्व प्रधान सुरेंद्र दीक्षित, योगेंद्र तिवारी, सुनीत कुमार द्विवेदी, भोला महाराज, गिरीश द्विवेदी, निश्चय द्विवेदी, बबलू राइन, डब्लू राइन, उद्भव मिश्रा, ऋशिमोहन द्विवेदी, ललित मिश्रा व आशीष द्विवेदी पत्रकार रामू द्विवेदी, पुत्तन व दीपू सिंह मौजूद रहे ।