लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार दुपहर को कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े भरी कोर्ट रूम में हुई हत्या कांड के बाद वकीलों में भारी आक्रोश है। इसके बाद आक्रोशित वकीलों ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे आपात बैठक बुलाई है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जी एन शुक्ला ने कहा कि, कल जो कुछ भी हुआ उसके बाद वकील और जज कोर्ट में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राशिफल: कुंभ-मीन राशि वालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, मिलेगा भाग्य का साथ

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जी एन शुक्ला का कहना है की, न्यायालय परिसर में पिछले कई सालों से लगातार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए पुलिस एवं शासन के उच्चाधिकारियों से बराबर मांग की जाती है, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आज की बैठक में फैसला होगा कि आगे क्या होगा। वकीलों का कहना है की, अगर 24 घंटे में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कोई ठोस रणनीति बनाकर लखनऊ बार एसोसिएशन के समक्ष प्रस्तुत नहीं करेगा तो, वकील आंदोलन करेंगे। फिलहाल तब तक के लिए कार्य बहिष्कार किया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *