लखनऊ : रोजगार मेला पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं। पिछले साल जून में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : राशिफल: जानें, आपके राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत देश भर में आज 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन कर कुल 70 हजार युवाओं को पीएम मोदी द्वारा नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को पीएम संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेले के तहत नियुक्ति केंद्र सरकार के विभागों के अलावा राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग अलग विभागों और संगठनों में की जा रही हैं। जिसके लिए नवनियुक्त कर्मचारियों का चयन देशभर से किया गया है।