Sensex: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौटी। सेंसेक्स 99 अंक बढ़कर 62,724 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में भी 38 अंकों की तेजी रही, ये 18,601 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली। आज के ट्रेड में बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है .
यह भी पढ़ें : ‘गदर 2’ का दमदार टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आईटी और एनर्जी शेयरों में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार हरे निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , इंफ्रा सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए।
जबकि बैंकिंग, फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टरों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप सेक्टर के शेयर्स भी तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी के साथ तो 17 नीचे गिरकर बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेय़र तेजी के साथ तो 10 शेयर में गिरावट रही।