लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह से आए दो युवकों के पास से 1.731 किग्रा. सोना बरामद किया। दोनों ने सोना अंडरवियर में छिपा रखे थे। बरामद सोने की कीमत 1.07 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Healthy Hair Tips: मजबूत और चमकदार बालों के लिए उपयोग में लाएं रीठा
यह भी पढ़ें : लखनऊ: अदिति शर्मा बनी नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की नई निदेशक
सीमा शुल्क के अधिकारियों के बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की जांच जारी है। कस्टम के सहायक आयुक्त एंड्रयू हक ने बताया कि, शारजाह से आई इंडिगो की फ्लाइट 6ई-1424 से दोनों युवक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। एयरपोर्ट पर जांच हुई तो उनके पास से सोना बरामद हुआ है।