लखनऊ : माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद ED लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर संम्पत्ति ज़प्त कर रही है। इसी कड़ी में कल भी ED ने उसके दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारकर शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए संपत्तियों में निवेश करने के प्रमाण जुटाए है। प्रयागराज, लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में अतीक से जुड़े कुछ रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची टीमों ने तमाम बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: कुंभ राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, आर्थिक पक्ष होगा मजबूत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने बुधवार को माफिया अतीक अहमद के 24 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान ईडी ने शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए संपत्तियों में निवेश करने के प्रमाण जुटाए। प्रयागराज के दो नामचीन बिल्डर भी छापे की जद में आए हैं। जांच में अतीक और उनके बीच हुए लेन-देन के पुख्ता साक्ष्य मिलने पर छापा मारा गया है। दोनों कई सालों से अतीक से जुड़े रहे हैं, जिसकी पुष्टि दो माह पूर्व अतीक के कुछ करीबियों के ठिकानों पर ईडी के छापों में मिले कुछ संपत्तियों के दस्तावेजों से हुई थी। ईडी के अधिकारी अतीक की काली कमाई से संपत्तियां खरीदने वालों से पूछताछ कर रही हैं। हालांकि बृहस्पतिवार यानी आज छापेमारी की ज़द में आए लोगों को लेकर बड़ा खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।