नई दिल्ली। देश मे जहां एक तरफ सरकार अपराधों को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश मे लगी रहती है। वहाँ दूसरी तरफ दबंग कानून व्यवस्था को ठिंगा दिखाते हुए वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूकते। बता दें दिल्ली में दो गुटों के बीच नौकरी को लेकर झड़प हो गई बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि इस एक व्यक्ति की धारदार हथियार से 22 बार हमला कर दिया जिससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने कहा, कि मृतक की पहचान नीरज के रूप में की गई है। इस विवाद में नीरज के दो दोस्त भी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि दूसरे गुट में एक नाबालिग समेत तीन लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें: UP: पैसे के लेनदेन में झोलाछाप डॉक्टर और मरीज में हुआ जमकर विवाद, 3 घायल
जानकारी के मुताबिक, नीरज के दोस्तों की पहचान मुकेश और राकेश के रूप में की गई है। जो सफदरजंग अस्पताल में निविदा पर सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार, तीन आरोपियों में से दो व्यक्ति- कृष्ण और रवि उसी अस्पताल में काम करते थे। लेकिन उनके कांट्रेक्टर ने उन्हें हटा कर मुकेश और राकेश को काम पर लगा दिया था। जिसके बाद इन दोनों ने बदला लेने की ठानी। बता दें यह घटना बुधवार रात हुई थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग को भी हिरासत मे गया है।https://gknewslive.com