लखनऊ : जहाँ एक ओर मौसम अपने तीखे तेवर दिखा रहा है वहीँ दूसरी ओर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा 2014 में जैसे सत्ता में आई थी, 2024 में उसकी वैसे ही यूपी से विदाई होगी। पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की एकता भाजपा गठबंधन पर भारी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : ‘स्पाई’ का मोशन पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान बयान देते हुए कहा की, जो दल भाजपा को हराना चाहते हैं, वे समाजवादी पार्टी का साथ दे। सपा का लक्ष्य भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हराना है। विपक्षी एकता का फार्मूला यही हो सकता है कि जो दल जिस प्रदेश में मजबूत हों, उसको आगे करके ही बाकी दल चुनाव लड़ें। अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस अत्याचार कर रही है। भाजपा के सांसद थानों में घुस कर पुलिस को पीट रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि यूपी की कानून व्यवस्था बेहद खराब है। प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा, जिसकी जमीन पर तैयारी होगी, वही लड़ पाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने सपा को बड़े पैमाने पर वोट दिया था। इस बार जनता ने सपा को वोट देकर भाजपा को पूरी तरह से हराने का मन बना लिया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *