लखनऊ : आगामी लोगसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी मिशन मोड में बूथ स्तर पर अपनी तैयारी कर रही है। कांग्रेस भी प्रदेश में अपनी परफॉर्मेंस को दुरुस्त करने में लगी हुई है। इसी क्रम में बीएसपी चीफ मायावती ने भी चुनाव की तैयारियों, रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को लखनऊ में एक बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मेष राशि वालों को व्यापार में मिलेगी सफलता, आय में होगी वृद्धि
बीएसपी चीफ मायावती ने ट्विटर माध्यम से बुधवार को होने वाली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा की, “उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मण्डल तथा सभी ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कल लखनऊ में आहूत.” मायावती के इस ट्वीट के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की, इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा हो सकती है। साथ ही मायावती बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान और सपा की बूथ स्तरीय बैठक की को निष्फल करने के लिए पार्टी को दिशा निर्देश भी दे सकती हैं।