लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के ज्वेलर्स व बुलियन कारोबारियों के ठिकानों पर आज सुबह अचानक से इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी कर दी। ये छापेमारी क्यों की गई इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई अगले 48 से 72 घंटे तक चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के लिए 300 से अधिक अफसर और कर्मचारियों को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : विपक्ष की महाबैठक पर भड़की मायावती, CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- मुंह में राम बगल में छूरी

मिली जानकरी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 6 बजे 3 गाड़ियों में IT के अधिकारी लखनऊ के अमीनाबाद पहुंचे। यहाँ IT के टीम ने कई ज्वेलर्स समेत कई बड़े कारोबारियों के यहां रेड मारी। सूत्रों के मुताबिक, IT की टीम ने रिद्धि ज्वेलर्स, चौक के रिफाइनरी और सोने में बुलियन कारोबारी अमित अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल के साथ ही कारोबारी ऋषि खन्ना के यहाँ रेड मारी। रेड की सूचना के बाद बुलियन और सराफा कारोबारियों में खलबली मच गई है। कई कारोबारियों ने तो दोपहर तक अपनी दुकाने नहीं खोली। वहीँ कई कारोबारियों ने दूकान खोलते ही सारे कागज़ात हटा दिए। सूत्रों का कहना है कि, 2 हजार की नोटों को बदलने के लिए लोगों ने भारी संख्या में सोने की खरीददारी की है। जिस कारण व्यापारियों ने करीब 15 से 20 फीसदी अधिक अमाउंट लेकर गोल्ड बेचा है। इसकी जानकारी विभाग को पड़ी है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *