लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 70वीं पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक राजेश्वर सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
माँ भारती के अमर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
देश, शिक्षा व समाज के प्रति उनके योगदानों को नमन करते हुए प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/xWHEbPGQkS
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 23, 2023
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश शासन और जनता की ओर से डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के विभाजन की त्रासदी को रोकने और पूरे बंगाल को अंग्रेजों से बचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। देश के अंदर आजादी का आंदोलन उनकी पहचान बन गई थी। वहीं उन्होंने देखा कि जिन आदर्शों के लिए आजादी मिली थी, तत्कालीन सरकार उसके तुष्टिकरण में लगी है। इसलिए मुखर्जी ने भारतीय जन संघ की स्थापना की और तत्कालीन सरकार की तुष्टिकरण नीतियों का विरोध किया।