लखनऊ : 30 जून से पांच जुलाई तक के लिए राज्यरानी, लखनऊ-चंडीगढ़, डबल डेकर, जनता एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन पांच दिनों में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा बरेली रेलखंड के अलगवां स्टेशन की लूपलाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दूसरे के हाथ से मिले एक गिलास पानी का कर्ज भी आपको अदा करना पड़ेगा: बाबा उमाकांत जी
रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, लखनऊ जंक्शन आनंदविहार डबल डेकर दो से चार जुलाई, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस 30 जून से चार जुलाई, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, प्रयागराज सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ 30 जून से तीन जुलाई, आनंदविहार लखनऊ डबल डेकर दो एवं चार जुलाई, मेरठ लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस एक से पांच जुलाई, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, सहारनपुर प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई, बरेली वाराणसी एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, नई दिल्ली बनारस काशी विश्वनाथ एक से चार जुलाई तक तथा काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस एक एवं चार जुलाई तक कैंसिल रहेंगी।