लखनऊ: लखनऊ में आवारा कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठाकुरगंज के घासमंडी में रविवार को कुत्तों के झुंड ने छह वर्ष के सूर्यांश पर हमला बोल दिया। कुतों ने उसके शरीर पर 18 जगहों पर बुरी तरह नोंच लिया। गनीमत से गर्दन और सिर का हिस्सा बच गया। परिजनों ने बच्चे को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से रात में बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया।
घासमंडी निवासी नुपुर मेहरोत्रा ने बताया कि उसे परिवार के साथ घूमने के लिए बाहर गई हुई थीं। रविवार को लौटने के बाद कार पार्क कर रही थीं। तभी बेटा सूर्यांश हाथ छुड़ाकर घर की तरफ जाने लगा। इतने में ही तीन कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया और हमला बोल दिया। जबतक कुत्तों को खदेड़ा जाता, तबतक वे सूर्यांश के शरीर पर हाथ, पैर, कूल्हे समेत कई जगहों पर काट चुके थे। नुपुर ने बताया कि क्षेत्र में कुत्तों का काफी आतंक है। पर नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।