Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री से लोगों को गर्मी, लू और उमस से राहत मिली है। हालांकि, जगह-जगह हो रही तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लिए कई इलाकों के लिए ऑरेन्ज तो कई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई हैं, जिसकी वजह से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : पूर्व BJP विधायक के बेटे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मौसम विभाग ने आज सोमवार 26 जून को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है। लखनऊ मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक बारिश की वजह यूपी के लगभग सभी जनपदों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जिसमें इन जनपदों में का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम ही रहा।
भारी बारिश की चेतावनी:-
आने वाले दिनों में बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास कहीं भारी तो कहीं ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं प्रदेश के बाकी इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।