Tomato Price: पिछले एक हफ्ते में टमाटर के दाम काफी बढ़ गए हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में खुदरा बाजार में इसकी कीमत 80 से 120 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि थोक बाजार में यह 65 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है. इस सप्ताह की शुरुआत में थोक बाजार में इसकी कीमत 30 से 35 रुपये थी। इस तरह एक हफ्ते में टमाटर की कीमत दोगुनी हो गई है. उत्पादन में अचानक गिरावट के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। अत्यधिक गर्मी, देर से हुई बारिश और किसानों की मंदी के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं। मई में टमाटर के दाम गिरकर 3 रुपये प्रति किलो पर आ गए. इस कारण किसानों ने टमाटर की खेती से तौबा कर ली है। वसूली न होने का कारण यह था कि कई किसानों ने अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिए।
टमाटर के दाम में लगी आग, 80 से 120 रुपए किलो पहुंचा भाव
दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी के व्यापारी अशोक गनोर ने बताया कि पिछले दो दिनों में टमाटर की कीमत दोगुनी हो गई है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश से टमाटर की सप्लाई कम हो गई है. अब टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण खेतों में लगी टमाटर की फसल बर्बाद हो गयी है. जो कुछ बचा है वह तार के समर्थन पर लगे पौधे हैं। कम कीमतों से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने टमाटर के खेतों की देखभाल करना बंद कर दिया। महाराष्ट्र के नारायणगांव इलाके के किसान अजय बेहलेकर ने कहा कि मई में टमाटर की कीमत 3 रुपये तक गिर गई थी. इसीलिए किसानों ने खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव नहीं किया और उर्वरक नहीं डाले। जिसके कारण फसलें कीटों से प्रभावित हुईं और उत्पादन कम हो गया।