Sensex: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 64,050 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और ये 499 अंक चढ़कर 63,915 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 19,011 का ऑल टाइम हाई बनाया। इसके बाद ये भी थोड़ा नीचे आया और 154 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 18,972 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज, युवाओं का ब्रेनवॉश कर बनाया जाता है सुसाइड बॉम्बर
आज के ट्रेड में है बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए। जबकि मीडिया सेक्टर्स के स्टॉक में गिरावट देखी गई है।
मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है। निफ्टी मिड कैप 224 या 0.63 फीसदी के उछाल के साथ 35,520 अंकों पर क्लोज हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ तो 6 गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयर 42 शेयर तेजी के साथ और 8 नीचे गिरकर बंद हुए।