लखनऊ: बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुसलमानों पर दिये गये एक वक्तव्य का हवाला देते हुए सुझाव दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध बंद कर देना चाहिए।
2. अतः अब ऐसे हालात में बीजेपी को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण मिलने का विरोध भी बंद कर देने के साथ ही इनकी सभी सरकारों को भी अपने यहाँ आरक्षण को ईमानदारी से लागू करके तथा बैकलॉग की भर्ती को पूरी करके यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं।
— Mayawati (@Mayawati) June 30, 2023
बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के कार्यक्रम में कहा कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान ‘पसमांदा, पिछड़े, शोषित’ हैं। यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है, जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है।” बसपा प्रमुख ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ”अतः अब भाजपा को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण का विरोध बंद कर देना चाहिए। साथ ही भाजपा की राज्य सरकारों को भी अपने यहां आरक्षण को ईमानदारी से लागू कर तथा बैकलॉग की भर्ती पूरी कर यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं।”