लखनऊ: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को देवबंद में हमला हुआ था। इसे लेकर आज गुरुवार को उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यूपी में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं गोलियों से नहीं डरता हूं। उन्होंने कहा कि मैं संविधान के मुताबिक लड़ाई लड़ता रहूंगा।
इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अपराधी अभी भी खुले आम घूम रहे हैं, यह बिना सत्ता के सरंक्षण के नहीं हो सकता। सरकार की घोर लापरवाही है। मुख्यमंत्री का इस घटना पर बिल्कुल न बोलना स्पष्ट करता है कि वे अपराधियों को सरंक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे गृह जनपद में हाईवे पर ऐसा हो सकता है। मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है। मैं गोलियों से नहीं डरता पर मैं यही कहता हूं कि मैं लड़ाई संविधान के मुताबिक लड़ता रहूंगा। साथ ही उन्होंने अपने सभी समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि मैं चुप नहीं बैठूंगा।