Weather: यूपी में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार से ही लखनऊ में रुक-रुककर बरसात हो रही है। जिसके बाद आज मौसम विभाग ने 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में आज मूसलाधार बारिश होगी।
यह भी पढ़ें : सुमिरन ध्यान भजन करते रहोगे तो जब तक इस दुनिया में रहोगे, सुखी रहोगे: बाबा उमाकांत जी
जबकि, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि यूपी में अभी जुलाई के पहले हफ्ते में इसी तरह बारिश होती रहेगी। यूपी में लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक रुक-रुक कर बारिश जारी है। शनिवार सुबह गोमतीनगर क्षेत्र में काफी देर तक फुहारें पड़ती रहीं। फिर बादल छाए हैं। इसके पहले 4 बजे के आसपास घंटेभर तेज बारिश हुई।