लखनऊ : आज अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती मना रहा है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाई जा रही इस जयंती में मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे। इस कार्यकर्म से उत्तर प्रदेश का सियासी पारा काफी चढ़ गया है। जहाँ एक ओर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम में शामिल होने आज गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आ रहे हैं। वहीँ दूसरी ओर अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल के कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें : इस दुनिया का प्रेम दु:ख भरा होता है -बाबा उमाकांत जी
गौरतलब है की, लोकसभा चुनाव से पहले पिता की जयंती की आड़ में दोनों बेटियों ने अपना सियासी दमखम दिखाने के लिए इन नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। अनुप्रिया पटेल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एनडीए समेत कई दलों के नेता मौजूद रहेंगे। बिहार से हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाल ही में नीतीश कुमार से अलग हुए जीतन राम मांझी, रामदास अठावले और संजय निषाद जैसे सहयोगी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपना दल (एस) के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह के अवसर पर दो जुलाई को 11 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘जन स्वाभिमान दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया है। सुबह 11 बजे गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य भाजपा के दिग्गज आएंगे।