लखनऊ : शरिया कानून लागू कर भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने और कट्टरपंथी विचारधारा वाले सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आतंकवादी संगठनों की विचारधारा को बढ़ावा देने वाले दो लोगों को UP एटीएस गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ते को सूचना मिली कि गोंडा के पठानपुरवा का रहने वाला सद्दाम शेख कश्मीर में एक आतंकवादी के संपर्क में भी था और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें : Weather: लखनऊ में बारिश, 42 जिलों में अलर्ट जारी, जानिए आपके इलाके का हाल
एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक, सद्दाम शेख बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में काम करता था। सद्दाम सीमा पार से आतंकवादी संगठनों और दहशतगर्दों से काफी प्रेरित था और आतंकवादी गतिविधियों को समर्थक बनना चाहता था। वह इस विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए वो अक्सर सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी सोच वाली पोस्ट भी शेयर करता था। इस पर उसे नोटिस देकर एटीएस मुख्यालय बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : गुरु का दर्जा सबसे ऊंचा होता है: बाबा उमाकांत जी महाराज
एटीएस का दावा है कि प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपने अपराध कुबूल किए हैं। स्वीकार किया कि वह अल कायदा, अंसारगजवातुल हिंद और हिजबुल के आतंकी बुराहन वानी से बहुत प्रभावित है। लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद नट, समीर टाइगर जैसे आतंकी उसके आदर्श हैं। उसके फोन में इनसे संबंधित फोटो और वीडियो भी बरामद हुए। इसी तरह से कश्मीर निवासी रिजवान खान (23) के बारे में भी सूचना मिली कि वह यूपी में रहकर आतंकी संगठनों से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। एटीएस ने रिजवान को भी बुलाकर पूछताछ की।