लखनऊ: यूपी और उत्तराखंड भर्ती कार्यालय की ओर से एआरओ (आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस) 20 जुलाई से फतेहगढ़ में राजपूत रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करेगा। सेना के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में यह पहली भर्ती रैली होगी, जो 15 दिनों तक निरंतर चलेगी। फिलहाल, विभिन्न जनपदों में रैली की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।

सेना के अफसरों के अनुसार इसमें वे उम्मीदवार भाग लेने योग्य होंगे, जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन सीईई पास कर लिया है। उन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग प्रवेश पत्र जारी किया गया है, जिन्होंने यह परीक्षा पास कर ली है। एआरओ डायरेक्टर कर्नल अमित परब ने बताया कि उम्मीदवार अपने नए एडमिट कार्ड पर उल्लिखित तिथि पर दोपहर 1 बजे फतेहगढ़ (बरगदियाघाट) में रिपोर्ट करेंगे।

इन तिथियों में 11 जनपदों में होगी रैली भर्ती

20 जुलाई फर्रूखाबाद

21 जुलाई बरेली

22 जुलाई हरदोई

23 जुलाई बदायूं

24 जुलाई संभल

25 जुलाई पीलीभीत /सीतापुर

26 जुलाई शाहजहांपुर / बहराइच

27 जुलाई श्रावस्ती / बलरामपुर

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *