लखनऊ: मानसून के चलते प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लखनऊ में सोमवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिसके चलते मंगलवार सुबह लखनऊ में बलरामपुर हॉस्पिटल के सामने सड़क धंस गई। अचानक सड़क धंसने से सिटी स्टेशन की ओर से आ रही कार गड्ढे में गिरी। हालांकि, राहगीरों की तत्परता के कारण कार सवार बाल-बाल बच गया।
यह भी पढ़ें : यूपी में तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी, दो दिन होगी तेज बारिश
आपको बतादें इस मार्ग पर 24 सों घंटे वाहनों का आवागमन जारी रहता है। इस मार्ग पर रोडवेज बस और एम्बुलेंस समेत कई भारी और हल्के वाहन निकलते हैं। बीचों बीच सड़क धसने से वाहन चालको का निकलना मुश्किल हो गया है। धसी सड़क के आस पास कई और दरारे भी पड़ी हुई हैं, जिसके चलते वहां से निकलने वाले अन्य वाहनो का भी गद्दे में गिरने का खतरा बना हुआ है।