लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरों पर है। आगामी चुनाव में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए बीजेपी ने पार्टी में कई फेरबदल किये हैं। खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) को जल्द नया प्रभारी मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को यूपी का प्रभारी बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : पुरानी पेंशन पर आंदोलन तेज करेंगे रेलवे कर्मचारी, 6-7 जुलाई को होगी बैठक
यूपी बीजेपी प्रभारी की रेस में सीआर पाटिल, अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान के नामों को लेकर भी चर्चाएं तेज थीं, लेकिन नितिन पटेल और यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद यूपी में प्रभारी के बदले जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो यूपी भाजपा कोर ग्रुप के सदस्यों भूपेन्द्र चौधरी, धर्मपाल सिंह, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अपनी मुलाकातों में गुजरात के किसी नेता को यूपी प्रभारी बनाने का अनुरोध किया था। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी हाई कमान ने नितिन पटेल को लेकर मन बना लिया है और इस नाम की घोषणा जल्द ही होगी.