UP: दिल्ली की कोर्ट में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की आपसी बहस और झगड़े के बाद गोलीबारी हुई है। पुलिस का कहना है कि वकीलों के बीच हुई बहस के बाद यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया प्रभारी, इस नाम को लेकर चर्चा तेज
#WATCH दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना घटी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि वकीलों के बीच हुई बहस के बाद ये हुआ है। @BJP4Delhi @PoliceDelhi #Crime @ArvindKejriwal #TisHazariCourt pic.twitter.com/PQeZhLN6Y2
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) July 5, 2023
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सब्जी मंडी पुलिस थाना इलाके में दोपहर करीब एक बजकर 35 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वकीलों की आपस बहस के बाद दो अलग-अलग गुटों ने कथित तौर पर हवा में गोलीबारी की थी। घटना में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है। सामने आए वीडियो में दो वकील साफ दिखाई दे रहे हैं, जो बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी है। उत्तरी जिला पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।