लखनऊ: उपनिबंधक कार्यालय में गंगा एक्स प्रेस वे में किसानों की भूमि का बैनामा होना चालू हो गया है। आपको बता दें जनपद उन्नाव के तहसील बीघापुर में गंगा एक्स प्रेस वे सड़क मेरठ से प्रयागराज जाएगी जिनमें उन्नाव जिले की तहसील बीघापुर के 19 राजस्व गांव की कृषि भूमि से होते हुए निकलेगी जिन गांव से गंगा एक्सप्रेसवे निकल रही है।
उन गांव के किसानों द्वारा कृषि भूमि के बैनामा उप निबंधक कार्यालय बीघापुर में चालू हो गए हैं। जिनमें विक्रेता कृषि भूमि का मालिक होता है व क्रेता यू पी डा के पक्ष में क्रेता नामित अधिकारी तहसीलदार बीघापुर दिलीप कुमार है। व बेनामा के गवाह उस क्षेत्र के राजस्व लेखपाल होता है।
जिसके अंतर्गत सीताराम पुत्र जालिपा निवासी ग्राम हिंदू नगर व सुशील कुमार पुत्र भगवती ऊर्फ भगवती प्रसाद निवासी ग्राम पुरंदरपुर आदि लोगों द्वारा बैनामा किए गए। जिसमें बैनामा धारक को उस गांव की सर्किल रेट् से 4 गुना अधिक धनराशि दी जाती है जिसमें बनामें के तुरंत बाद तहसीलदार द्वारा चेक काट के दी जाती है।