लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा में पीड़ित किशोरी का कानपुर के रिजेंसी हॉस्पिटल से आज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंची। इस दौरान पुलिस बल सुरक्षा के बीच किशोरी को उसके घर पहुंचा गया। गावं पहुंचने पर किशोरी को फूल माला पहना कर उसका स्वागत किया गया। बता दें कि बबुरहा गांव में एक ही परिवार की 15,14 और 16 साल की 3 लड़कियां जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं। देर शाम तक वापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर खेत में बेसुध पड़ी मिलीं। आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचा था जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया था। जब कि एक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के रिजेंसी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था। जहां पर किशोरी का इलाज चल रहा था। पीड़िता की हालत में धीरे-धीरे हो रहा है। जिसे डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। वहीं किशोरी को गांव में पहुंचे ही लोगों ने उसका फूल माताओं से स्वागत किया।https://gknewslive.com