लखनऊ: अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर धीरे-धीरे कर आकार लेने लगा है। इसके ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब प्रथम तल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण की तस्वीर जारी कर इसकी जानकारी दी है। ट्रस्ट के ओर से सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा की गई हैं। तस्वीरें साझा करते हुए ट्रस्ट के ओर से लिखा गया, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर चल रहा निर्माण कार्य।
यह भी पढ़ें : OP राजभर ने खुद को बताया कांशीराम का चेला, कहा- PM के रूप में मायावती हैं पहली पसंद
आपको बतादें, राम मंदिर तीन तल का होगा जिसमें 2024 में रामभक्त दर्शन कर सकेंगे। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अयोध्या में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में होटल, रेस्तरां, डॉरमेट्री और धर्मशाला खुलवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि परियोजनाओं का क्रियान्वयन सांस्कृतिक, आयुष्मान, सक्षम, स्वच्छ, आधुनिक, सुगम्य, सुरम्य, भावात्मक अयोध्या के अनुसार किया जा रहा है। अयोध्या में 30,923 करोड़ रुपये की 263 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।