मनोरंजन: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘तरला’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, हुमा ने फिल्मों को लेकर बात की और कहा कि हर फिल्म के अपने दर्शक होते हैं और लोग उन फिल्मों को न देखने का विकल्प चुन सकते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है।
यह भी पढ़ें : खाना बनाने के लिए इस तेल का करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान! बढ़ सकती है आंतों की बीमारी
हुमा ने कहा, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में बननी चाहिए। इन फिल्मों को जो देखना चाहते हैं, वह लोग इसे जरूर देखेंगे। हर फिल्म को उसके दर्शक मिल जाते हैं। एक इंटरव्यू में ‘द केरल स्टोरी’, ‘कश्मीर फाइल्स’, ‘आदिपुरुष’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों से जुड़े विवादों के सवालों का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि इंडस्ट्री में हर तरह की फिल्में बननी चाहिए क्योंकि हर फिल्म को आखिरकार अपने दर्शक मिल ही जाते हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘सोशल मीडिया ने हर किसी को सशक्त बनाया है और अब हर किसी के पास अपनी राय है, लेकिन सभी राय सही नहीं हैं। मेरे हिसाब से अगर किसी ने कोई फिल्म बनाई है और वह आपको पसंद नहीं है तो उसे मत देखिए, लेकिन मुझे लगता है कि हर तरह की फिल्में बननी चाहिए।’